Haryana Government YojanaState Wise Government YojanaUncategorized

Haryana Cheerag Scheme Admission 2025

Haryana Cheerag Scheme Admission 2025 – Notification Released for Free Admission in Class 5th to 12th under Cheerag Scheme

 

Haryana Cheerag Scheme Admission 2025 : समय-समय पर विभिन्न राज्य की सरकारे अपने राज्य के गरीब व अन्य परिवारों के लोगों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम में चलाती है। हरियाणा सरकार ने भी अब हरियाणा के गरीब परिवारों के बच्चों को अमीरों की तरह प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए फ्री एडमिशन स्कीम शुरू कर दी है। इस स्कीम का नाम हरियाणा सरकार ने चिराग यानी मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान स्कीम दिया है।

इस स्कीम के तहत हरियाणा सरकार शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत सहायता अनुदान स्कीम के अंतर्गत हरियाणा के सभी बीपीएल परिवारों के बच्चे अब किसी भी प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ सकते हैं। ऐसे परिवार जिनकी आय 180000 रुपए से कम है उन सभी परिवारों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन ले सकते हैं। शैक्षणिक स्तर 2025-26 हेतु दाखिले की प्रक्रिया आरंभ करते हुए हरियाणा सरकार ने शिक्षा निदेशालय को आदेश दिया है कि सभी सहमति प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में कक्षा पांचवें से 12वीं तक जिला स्तर पर एडमिशन करवाना सुनिश्चित करें। Haryana Cheerag Scheme Admission 2025

इस स्कीम के लिए इच्छुक बीपीएल परिवार जो अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाना चाहते हैं वह 15 मार्च 2025 से सहमति प्राप्त विद्यालय में जाकर अपना फार्म जमा करवा सकते हैं। चिराग स्कीम की सरकार के द्वारा अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई है। एडमिशन संबंधी अन्य जानकारियां नीचे लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है।

योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।

Haryana Cheerag Scheme Admission 2025

 विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू हैस्कूल शिक्षा हरियाणा
सहमति प्रवेश हेतु कुल विद्यालय (केवल हरियाणा में)776
योजना का नाममुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना
एडमिशन स्थानसम्पूर्ण हरियाणा में
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि15.03.2025
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि31.03.2025
आवेदन का प्रकारऑफलाइन/सहमति स्कूल में जा कर
योजना का प्रकारस्कूल में एडमिशन
विभाग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://schooleducationharyana.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

  • चिराग योजना अधिसूचना जारी : 19.02.2025
  • चिराग योजना आवेदन प्रारंभ तिथि : 15 मार्च 2025
  • चिराग योजना आवेदन की अंतिम तिथि : 31 मार्च 2025
  • एडमिशन के लिए लॉटरी ड्रा (प्रथम मेरिट सूची तिथि) : 01-05 अप्रैल 2025
  • प्रथम मेरिट सूची के लिए एडमिशन कार्यक्रम : 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक
  • एडमिशन के लिए लॉटरी ड्रा (द्वितीय मेरिट सूची तिथि की प्रतीक्षा) : 16-30 अप्रैल 2025
  • द्वितीय मेरिट सूची (प्रतीक्षा सूची) के लिए एडमिशन कार्यक्रम : 16-30 अप्रैल 2025

योजना के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
  • बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा

  • कोई आयु सीमा नहीं।
  • विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उम्र सम्बन्धी सुचना मोलिक शिक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना 

  • चिराग योजना के अंतर्गत केवल वे ही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सरकारी स्कूलों से अपनी शिक्षा पूरी की हो/उत्तीर्ण किया हो।
  • चिराग योजना में आवेदन करने वाले छात्र के परिवार व अभिभावक की वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम होनी चाहिए।
  • छात्र को उसी खंड के स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, जहां वह पढ़ रहा है।
  • सभी जानकारियों की पुष्टि के लिए परिवार पहचान पत्र को ही सही माना जाएगा।
  • एसएलसी SLC
  • बच्चे का आधार नंबर और ब्लड ग्रुप
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र / वोटर कार्ड / बिल / निवास का कोई भी प्रमाण

प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया

चिराग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले नीचे दिए गए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर जाएं व डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र पंजीकरण के लिए सभी अनिवार्य विवरण भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, अभ्यर्थी अपना आवेदन उस निजी स्कूल में जमा करें जिसमें वह प्रवेश लेना चाहते हैं। एडमिशन केवल सहमति स्कूल में ही लिया जा सकता है, जिसकी सूचि निचे दी गयी है।
  • अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूल में सभी दस्तावेजो के साथ अपना फॉर्म जमा करवाए।
  • अभ्यर्थी आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूल से रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links
List of Schools applied under CHEERAG Scheme Academic Year 2025-26 07.03.2025
Click Here
Application FormClick Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button