Haryana Happy Card Yojana
1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कार्ड
Haryana Happy Card Yojana – 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कार्ड
Haryana Happy Card Yojana : समय-2 पर विभिन्न राज्य की सरकारे अपने राज्य के गरीब व अन्य परिवारों के लोगों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम में चलाती है। गरीब परिवार आर्थिक तंगी की वजह से कई बार जरूरी कार्य के लिए बाहर नहीं जा पाता, कोई रोजगार भर्ती के लिए नहीं जा पाता, बीमार होने पर दूर दराज अस्पताल में नहीं जा पाता, अन्य विभिन्न समस्याओं के कारण उसे वंचित रहना पड़ता था। गरीब परिवारों की परेशानियों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रोडवेज हैप्पी कार्ड स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम की शुरुआत देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में चुनावी कार्यक्रम में आकर की।
इस स्कीम की शुरुआत पिछले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी। अभी तक रोडवेज विभाग के द्वारा इस योजना की कोई अंतिम तिथि जारी नहीं की है। कोई भी बीपीएल किसी भी समय योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
सरकारी यह योजना भी अंत्योदय की भावना से लेकर आई है। योजना का मुख्य उद्देश्य है गरीब अंतिम व्यक्ति का उदय करना है जिससे वह अपने जीवन को सरल, सुगम व आत्मनिर्भर बना सकें। योजना का फायदा ज्यादातर उन गरीब महिलाओं को हो रहा है जो अपना हाथ का काम जैसे अचार बेचना, गांवों में जाकर महिलाओं को कंगन पहनाना व अन्य उत्पाद अब अपने आसपास आसानी से बेच रही है।
इस स्कीम के लिए इच्छुक बीपीएल परिवार ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का फायदा लिया जा सकता है। हरियाणा रोडवेज हैप्पी कार्ड योजना संबंधी अन्य जानकारियां नीचे लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
Haryana Happy Card Yojana – हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | परिवहन विभाग हरियाणा |
योजना के पात्र | 1 लाख से कम आय वाले परिवार |
योजना का नाम | HARYANA ANTYODAYA PARIVAR PARIVAHAN YOJANA (हैप्पी) योजना |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण हरियाणा में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | फ़रवरी २०२४ से |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | कोई अंतिम तिथि नहीं |
आवेदन का प्रकार | आनलाईन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | ebooking.hrtransport.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि : फ़रवरी 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : कोई अंतिम तिथि नहीं
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
- ओनलाईन आवेदन का कोई शुल्क नहीं है आपको 50 रुपए केवल उस समय देने होगे जिस समय आप अपने चयनित Depot मे Card को शुरु करोगे ।
आयु सीमा
- कोई आयु सीमा नहीं।
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- परिवार पहचान पत्र मे परिवार की वार्षिक आय ₹1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- परिवार के सभी लोगो का आधार Card मोबाइल Number से लिक होना चाहिए।
- सभी जानकारियों की पुष्टि व सतयता के लिए परिवार पहचान पत्र को ही सही माना जाएगा।
- आधार Card
- हरियाणा के मूल निवासी।
योजना का लाभ केसे ले
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व अपना परिवार पहचान पत्र दर्ज करे।
- अब परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड दर्ज करें| Send OTP to Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने परिवार के सभी मेंबर्स की जानकारी आ जाएगी| मेंबर सेलेक्ट करके उसके Card हेतु आवेदन करे।
- पहले Depot Select करे, बिना Depot Select किये form भरा नहीं जायेगा।
- आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
Apply Card | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |