Haryana LPG Cylinder Subsidy Scheme
500 रुपए में गैस सिलिंडर पाए
Haryana LPG Cylinder Subsidy Scheme : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने विभिन्न मौकों पर समाज के अंतिम गरीब व्यक्ति का उत्थान करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया जाता है। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतिम में खड़े गरीब व्यक्ति का समाज में उत्थान करना है। सरकार लगातार अंत्योदय की भावना से विभिन्न प्रकार की योजना लागू करके बीपीएल परिवारों को सहायता प्रदान करती है।
Haryana LPG Cylinder Subsidy Scheme
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने समाज की गरीब व वंचित महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है। इस स्कीम का नाम हरियाणा सरकार ने हर घर हर ग्रहणी योजना रखा है। स्कीम के अंतर्गत बीपीएल परिवारों की ऐसी महिलाएं जिनके खुद के नाम सिलेंडर है वह इसका फायदा ले सकते हैं। महिला का बीपीएल पीले कार्ड (BPL Ration Card) होना जरूरी है। अब तक इस योजना के अंतर्गत लगभग 16 लाख महिलाओं ने आवेदन कर लिया है जिसमें से 13 लाख महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। Haryana LPG Cylinder Subsidy Scheme
इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नायाब जी ने विधानसभा चुनाव से पहले की थी जिसका फायदा महिलाओं को जनवरी 2025 से मिलना शुरू हो चुका है। इस स्कीम के अंदर सरकार सिलेंडर भरवाने के बाद सब्सिडी के रूप में प्रतिपूर्ति करती है। हाल ही में लगभग महिलाओं को ₹300 सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के इच्छुक बीपीएल पीले कार्ड (BPL Ration Card) लाभार्थी नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से जो भी राशि गैस सिलेंडर भरवाते समय 500/- रूपए से उपर लगेंगे वह बची हुई राशि लाभार्थी के बैंक खाते में हर DBT के माध्यम से वापस आएगी |
योजना संबंधी अन्य जानकारियां नीचे लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
Haryana LPG Cylinder Subsidy Scheme
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department Haryana |
योजना का नाम | Har Ghar – Har Grihni Scheme (हर घर हर ग्रहणी योजना) |
लागू योजना | सम्पूर्ण हरियाणा में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | 15 अगस्त 2025 |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | अभी जारी नहीं |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
कोन आवेदन कर सकता है | पीले कार्ड (BPL Ration Card) धारक |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | https://epds.haryanafood.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- हर घर हर ग्रहणी योजना अधिसूचना जारी : 12.08.2024
- हर घर हर ग्रहणी योजना आवेदन प्रारंभ तिथि : 12.08.2025
- योजना आवेदन की अंतिम तिथि : अंतिम तिथि अभी जारी नहीं की है
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
- कोई आयु सीमा नहीं।
- विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उम्र सम्बन्धी सुचना वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हर घर हर गृहणी योजना का उद्देश्य
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य अन्त्योदय और BPL परिवारों को सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना है ताकि उनके जीवन को सरल और सुलभ बनाया जा सके | इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 50 लाख पीले कार्ड (BPL Ration Card) धारको को लाभ मिलेगा |
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- महिला व उसके परिवार की वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम होनी चाहिए।
- महिला के पास हरियाणा का BPL कार्ड होना जरुरी है।
- परिवार पहचान पत्र होना जरुरी है, सभी जानकारियों परिवार पहचान पत्र से ली जायेगी।
- महिला के नाम गैस कनेक्शन होना जरुरी है, अगर महिला के नाम गैस कनेक्शन नहीं तो अपने पति के गैस कनेक्शन से आवेदन कर सकता है, परन्तु सब्सिडी केवल महिला के खाते में भेजी जाएगी।
- आधार बैंक से जुड़ा होना चाहिये।
- आवेदन में Consumer नंबर और गैस कनेक्शन LPG ID होना जरुरी है।
- गैस कनेक्शन की E KYC होनी जरुरी है वरना लाभ नहीं दिया जाएगा।
योजना हेतु चयन प्रक्रिया
हर घर हर ग्रहणी योजना स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व आवेदन करें।
- आवेदन पंजीकरण के लिए सभी अनिवार्य विवरण भरें जो सरकार ने मांगे है।
- बिना परिवार पहचान पत्र आप आवेदन नहीं कर पायेंगे।
- आवेदन पत्र भरने के बाद, रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
Application Form | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |