Haryana Mukhyamantri Awas Yojana
Haryana Mukhyamantri Awas Yojana – Notification Released
Haryana Mukhyamantri Awas Yojana : हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की योजनाएं समय समय पर लागू करती है। शिक्षा, आवास, परिवहन आदि स्कीम मूलभूत जीवन से जुड़ी होती है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए हाल ही में हरियाणा सरकार ने हरियाणा के गरीब लोगों के लिए मुफ्त में प्लाट व आवास योजना लेकर आई है।
हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के द्वारा हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए दो स्कीम आवास संबंधित चलाई है – पहली मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और दूसरी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार। इन दोनों योजनाओं का फायदा हरियाणा के केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनका बीपीएल कार्ड है। इस योजना के लिए लाभार्थी की पारिवारिक आय परिवार पहचान पत्र में 180000 रुपए से कम वेरीफाई होना जरूरी है। योजना संबंधी जरूरी दस्तावेज, पात्रता, योजना का प्रोसेस आदि संबंधित जानकारियां नीचे लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है। Haryana Mukhyamantri Awas Yojana
हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के हर एक उस गरीब को आवास उपलब्ध करवाना है जिसके पास खुद का आवास नहीं है या लचर हालत में है। बात करें हरियाणा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार की तो इस स्कीम में हरियाणा सरकार ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवार यानी बीपीएल परिवारों को मुफ्त में घर बनाने के लिए प्लाट उपलब्ध करवाती है। इस स्कीम के अंतर्गत 100 गज तक का प्लाट सामान्य गांव क्षेत्र में और 50 गज का प्लॉट महा ग्राम पंचायत में दिया जाता है। यह लाभ केवल पात्र पाए जाने वाले परिवार को ही दिया जाता है। पात्रता संबंधी जानकारी नीचे भी दी गई हैं।
वही मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार शहरी क्षेत्र से जुड़े बीपीएल परिवारों को 30 गज का प्लॉट ₹100000 की राशि पर उपलब्ध करवाती है। इस पैसे को लाभार्थी किस्तों में भी भर सकता है। घर बनाने के लिए सरकार केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के अंतर्गत ढाई लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है।
’मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत शहरों में रहने वाले वाले लगभग 2.89 लाख से अधिक ऐसे परिवारों द्वारा घर के लिए आवेदन किया गया था, जिनके पास अपना घर नहीं है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। इसमें प्लाट के लिए लगभग 1.51 लाख तथा फ्लैट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन किया है।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
Haryana Mukhyamantri Awas Yojana – हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | हाउसिंग फॉर आल विभाग |
योजना के पात्र | 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार |
योजना का नाम | Haryana Mukhyamantri Awas Yojana |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण हरियाणा में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | 17.03.2025 से |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15.04.2025 |
आवेदन का प्रकार | आनलाईन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | https://hfa.haryana.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 17 March 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 15 April 2025
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
- कोई आयु सीमा नहीं।
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- परिवार पहचान पत्र मे परिवार की वार्षिक आय ₹1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- आधार Card
- हरियाणा के मूल निवासी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार लाभ | मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना लाभ |
100 गज का मुफ्त प्लाट | 30 गज का प्लाट 1 लाख रुपए में |
योजना का लाभ केसे ले
हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व अपना परिवार पहचान पत्र दर्ज करे।
- अब परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड दर्ज करें| Send OTP to Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने परिवार के सभी मेंबर्स की जानकारी आ जाएगी|
- मेंबर सेलेक्ट करके उसके हेतु आवेदन करे।
- आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
Apply ऑनलाइन | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |