Haryana RTE Scheme Admission
Haryana RTE Scheme Admission 2025 – Notification Released for Free Admission in Class Pre Primary to Class 1st under RTE ACT 2009
Haryana RTE Scheme Admission 2025 : समय-समय पर विभिन्न राज्य की सरकारे अपने राज्य के गरीब व अन्य परिवारों के लोगों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम में चलाती है। हरियाणा सरकार ने भी अब हरियाणा के गरीब परिवारों के बच्चों को अमीरों की तरह प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए फ्री एडमिशन स्कीम शुरू कर दी है। इस स्कीम का नाम हरियाणा सरकार ने Right to Education स्कीम दिया है।
इस स्कीम के तहत हरियाणा सरकार शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग, पंचकूला – हरियाणा ने शिक्षा के अधिकार एक्ट के अंतर्गत बच्चों को फ्री शिक्षा के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन मांग लिए हैं। केंद्र सरकार के द्वारा साल 2009 में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्राइवेट स्कूल में कुल सीटों की 25 पर्सेंट सीट पर गरीब बच्चों को एडमिशन करवाना है। Haryana RTE Scheme Admission
किसी भी राज्य के किसी भी निजी विद्यालय को अधिनियम 2009 व नियम 2011 के अनुसार कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में विद्यालय की सीटों की संख्या का 25% सीटों पर राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित असुविधा ग्रस्त समूह एवं कमजोर वर्ग के बालक व बालिकाओं को प्रवेश देना होगा। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार का बीपीएल यानी पीला कार्ड होना अनिवार्य है। हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में 180000 रुपए से कम आय वाले परिवार ही स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। राज्य सरकारों ने कुछ नियम अपने हिसाब से भी बना रखे हैं जिनकी अनुपालना लाभार्थी को करनी होगी। प्राथमिक शिक्षा से कक्षा पहली तक के प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र तीन से लेकर 6 साल के बीच होनी चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की आयु वाले सभी बच्चों के लिए निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। एडमिशन संबंधी अन्य जानकारियां नीचे लेख में विस्तार पूर्वक दी गई है।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
Haryana RTE Scheme Admission 2025
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | प्रारंभिक शिक्षा विभाग, पंचकूला – हरियाणा |
सहमति प्रवेश हेतु कुल विद्यालय (केवल हरियाणा में) | लिस्ट निचे दी गयी है |
योजना का नाम | शिक्षा के अधिकार एक्ट 2009 |
एडमिशन स्थान | सम्पूर्ण हरियाणा में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | April 2025 |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | End of April 2025 |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन/स्कूल में जा कर |
योजना का प्रकार | स्कूल में एडमिशन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | https://harprathmik.gov.in/ |
महत्वपूर्ण तिथियां
- योजना अधिसूचना जारी : 28 March 2025
- योजना आवेदन प्रारंभ तिथि : ………….
- योजना आवेदन की अंतिम तिथि : …………………
- एडमिशन के लिए लॉटरी ड्रा (प्रथम मेरिट सूची तिथि) : ………………
- प्रथम मेरिट सूची के लिए एडमिशन कार्यक्रम : ………………..
- एडमिशन के लिए लॉटरी ड्रा (द्वितीय मेरिट सूची तिथि की प्रतीक्षा) : ……………
- द्वितीय मेरिट सूची (प्रतीक्षा सूची) के लिए एडमिशन कार्यक्रम : ……………….
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / छात्र के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
Class | Age Limit |
Pre Primary | 3 से 5 वर्ष |
UKG | 4 से 6 वर्ष |
Class 1st | 5 से 7 वर्ष |
- विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उम्र सम्बन्धी सुचना मोलिक शिक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- योजना में आवेदन करने वाले छात्र के परिवार व अभिभावक की वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम होनी चाहिए।
- छात्र को उसी खंड के स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, जहां वह पढ़ रहा है।
- सभी जानकारियों की पुष्टि के लिए परिवार पहचान पत्र को ही सही माना जाएगा।
- एसएलसी SLC
- बच्चे का आधार नंबर और ब्लड ग्रुप
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र / वोटर कार्ड / बिल / निवास का कोई भी प्रमाण
प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया
RTE ACT स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर जाएं व डाउनलोड करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र पंजीकरण के लिए सभी अनिवार्य विवरण भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद, अभ्यर्थी अपना आवेदन उस निजी स्कूल में जमा करें जिसमें वह प्रवेश लेना चाहते हैं। एडमिशन केवल सहमति स्कूल में ही लिया जा सकता है, जिसकी सूचि निचे दी गयी है।
- अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूल में सभी दस्तावेजो के साथ अपना फॉर्म जमा करवाए।
- अभ्यर्थी आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूल से रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
PARTICIPATING SCHOOLS UNDER RTE-2009 (SESSION : 2025-26) | Click Here | ||||
Application Form | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |