Haryana Government YojanaPM YojanaState Wise Government YojanaUncategorized

Haryana Solar Water Pumping System Yojana

Haryana Solar Water Pumping System Yojana 2025 – Notification Released

Haryana Solar Water Pumping System Yojana : हरियाणा व केंद्र सरकार लगातार सौर ऊर्जा में बढ़ोतरी को लेकर समय-समय पर विभिन्न प्रकार की स्कीम लेकर आती है। इस उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने हरियाणा में सरल पोर्टल से केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों को 75% सब्सिडी पर सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इस योजना के अंतर्गत किसान 8 अप्रैल 2025 से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। योजना में कुल लागत का केवल 25 फ़ीसदी ही किस को भरना होगा।

Central Government continuously come up with various schemes from time to time to increase solar energy. For this purpose, the Haryana Government has issued a notification for online application for solar water pumping system at 75% subsidy to the farmers of Haryana under the PM Kusum Yojana of the Central Government through Saral Portal in Haryana. Under this scheme, farmers can apply online from 8 April 2025 to 21 April 2025. Who will have to pay only 25 percent of the total cost in the scheme.

हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के आवेदन मांग लिए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को विभाग के विभिन्न शर्ते व नियम का पालन करना होगा। किसी भी समय जांच में गलत पाए जाने पर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस स्कीम से न केवल सरकार को फायदा होता है बल्कि किसान को भी किसी प्रकार के बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं होती।। Haryana Solar Water Pumping System Yojana

हरियाणा सौर जल पम्पिंग प्रणाली योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के वातावरण में कम प्रदूषण व नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देना है। योजना पात्रता संबंधी जानकारी नीचे भी दी गई हैं। इस योजना में किसान तीन हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक की सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम ले सकता है।

पीएम कुसुम योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।

योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।

Haryana Solar Water Pumping System Yojana – हरियाणा सौर जल पम्पिंग प्रणाली योजना

 विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है

Department of New & Renewable Energy, Haryana

योजना के पात्रकिसान 
योजना का नाम
Solar Water Pumping Systems (2025-26)
योजना का लाभसम्पूर्ण हरियाणा में
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि08 अप्रैल 2025 
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि21 अप्रैल 2025 
आवेदन का प्रकारआनलाईन
विभाग की आधिकारिक वेबसाइटhareda.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 08 अप्रैल 2025 
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अप्रैल 2025 

योजना के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
  • बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
  • फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं है।

आयु सीमा

  • कोई आयु सीमा नहीं है किसानो की लिए

आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना 

  • आवेदक का आधार Card।
  • बैंक खाते की कॉपी।
  • Family ID
  • स्व-घोषणा प्रपत्र
  • जमाबन्दी / फर्द ।

योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते  

  • परिवार (PPP) के नाम पर सोलर का कनैक्शन न हो।
  • आवेदक के नाम पर पहले से बिजली आधारित पंप न हों।
  • परिवार के लिए कोई आय सीमा नहीं रखी गयी है।
  • आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी / फर्द ।

योजना का लाभ केसे ले 

हरियाणा सौर जल पम्पिंग प्रणाली योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व फॉर्म भरे।
  • बिना फॅमिली id आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • किसान अपनी फैमली आईडी डालकर मैम्बर आईडी चुनने के बाद ओ.टी.पी. से सत्यापित करे।
  • अपनी जरूरत अनुसार सोलर पम्प की क्षमता का चयन करना है और सोलर पम्प को स्थापित करने के लिए अपनी पसंद अनुसार केवल एक कम्पनी का चयन आप कर पायेंगे।
  • इसके उपरांत फार्म जमा करने पर आपको एक चालान प्राप्त होगा जिसमें लाभार्थी हिस्सा जमा करने के लिए एक virtual account नम्बर लिखा होगा।
  • इसके उपरांत आपको लाभार्थी हिस्सा virtual account में NEFT/RTGS से किसी खाते से या बैंक में जाकर जमा करवाना होगा।
  • लाभार्थी हिस्सा जमा करने के बाद वापिस पोर्टल पर जा कर आपको लाभार्थी हिस्सा जमा का प्रूफ अपलोड करना होगा।
  • आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।

आपके आवेदन की वेरिफिकेशन की जाएगी उसके बाद सही पाए जाने पर आपको लाभ मिल जाएगा। विभाग के द्वारा पात्र लोगो की लिस्ट जारी की जाएगी

Important Links

Apply ऑनलाइन फॉर्म Click Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

 

Follow SarkarigovtYojana.com On

Join Our Whatsapp GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join Our Facebook GroupClick Here
Subscribe Youtube ChannelClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button