Haryana Tirth Yatra Yojana 2025
Haryana Tirth Yatra Yojana 2025 – Notification Released
Haryana Tirth Yatra Yojana 2025 : हरियाणा सरकार ने हरियाणा में बुजुर्गों को धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थ योजना की शुरुआत की है। सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। इस तीर्थ योजना के अंतर्गत गरीब बुजुर्गों को भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर फ्री यात्रा का मौका दिया जाता है। इस फ्री तीर्थ यात्रा योजना में सरकार 180000 रुपए से कम आय वाले परिवारों की बुजुर्गों को लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में घर से लेकर यात्रा स्थल तक मुफ्त यात्रा देती है। इसके स्कीम के लिए घर बैठे सरल हरियाणा पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है।
इस योजना की शुरुआत देश के माननीय गृहमंत्री अमित शाह ने तत्कालीन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की अध्यक्षता में की थी। हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
विभाग के द्वारा अभी तक इस स्कीम की अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। एक साल में बुजुर्ग 3 बार यात्रा कर सकते है। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग इस स्कीम का फायदा ले सकते है। आवेदक की आयु 60 वर्ष (उस वर्ष की 1 जनवरी को, जिसमें योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया गया है) पूरी होनी चाहिए।
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। सरल हरियाणा पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है। Haryana Tirth Yatra Yojana 2025
हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना 2025 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बुजुर्गों को उनके जीवन के अंतिम समय में विभिन्न धार्मिक तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाना है। गरीबी की वजह से बुजुर्ग जीवन में कभी धार्मिक तीर्थ स्थानों पर चाहत को पूरा करवाना सरकार का मकशद है। सरकार उन सभी गरीब लोगो को जिनकी आय 180000 रुपए से कम है, उनको फ्री में यात्रा लगातार करवाती रहेगी। बुजुर्गों व गरीब परिवारों को भी देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिले, इससे पवित्र कार्य कोई नहीं है। योजना का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रा और स्थानीय व्यवस्था की बाधाएं वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करने में बाधा न डालें।
हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना 2025 की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
Haryana Tirth Yatra Yojana 2025 – हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना 2025
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग |
योजना के पात्र | 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना स्कीम |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण हरियाणा में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | 2 नवंबर 2023 से |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | आज तक जारी नहीं की है |
आवेदन का प्रकार | आनलाईन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | haryanacmoffice.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 02 नवंबर 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि : आज तक जारी नहीं की है
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
- CSC से आवेदन करने पर 10 रुपए फीस रखी गई है
आयु सीमा
- आवेदक की नयुन्तम उम्र : 60 Years
- आवेदक की मैक्सिमम उम्र : जब तक जिन्दा है 60 साल के बाद
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- आवेदक का आधार Card।
- परिवार पहचान पत्र.
- बैंक खाते की कॉपी।
- Haryana Residence Certificate/ हरियाणा मूल निवास पत्र।
- यात्रा की जानकारी।
- BPL राशन कार्ड
योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते
- आवेदक की उम्र 60 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- योजना का लाभ बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष दोनों को दिया जाएगा।
- हरियाणा के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है। सत्यापित परिवार पहचान आईडी होनी चाहिए।
- परिवार की सालाना आय ₹180000 से कम होने पर ही स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
- आवेदक के साथ आने वाले पति/पत्नी को आयु में छूट दी जा सकती है।
- आवेदक हर तीन साल में एक बार योजना का लाभ उठा सकता है।
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लक्ष्य भारत में अयोध्या, वाराणसी, नांदेड़ साहिब, पटना साहिब, अजमेर शरीफ और ऐसे अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाना है।
- तीर्थ यात्रा भ्रमण के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को अपने साथ एक अटेंडेड को ला सकते है।
योजना का लाभ केसे ले और अन्य सुविधा
हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
- आवेदक आवेदन के समय मांगे गये सभी विवरण ध्यान से भरे। सारा डाटा फॅमिली id से लिया जाएगा।
- खुद का बैंक खाता की जानकारी डाले। तीर्थ यात्रा भ्रमण की जानकारी।
- आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
Apply ONLINE | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |