Central Government YojanaGovernment SchemePM YojanaUncategorized

Farmer ID Registration 2026

Farmer ID Registration 2026 – Notification Released

 

Farmer ID Registration 2026 : केंद्र सरकार के डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत जिन किसानों के नाम पर खेती की जमीन है, उनकी विशिष्ट पहचान (आईडी) बनाई जाएगी। इसके लिए ‘एग्री स्टैक पोर्टल’ पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कृषि विभाग और अटल सेवा केंद्रों पर किसानों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय आईडी के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, फसल अवशेष प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा और राजस्व विभाग की क्षतिपूर्ति जैसी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचेगा। जिसकी आईडी नहीं बनेगी उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा

योजना संबंधी अन्य जानकारियां विस्तृत रूप से नीचे दी गई है।

Farmer ID Registration 2026

इस डिजिटल आईडी के बन जाने से पीएम-किसान, फसल बीमा और खाद-बीज पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे खाते में और बिना किसी देरी के मिलेगी। बार-बार पटवारी या दफ्तरों के चक्कर काटकर भूमि दस्तावेज जमा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सरकार के पास डेटा होने से आपदा या फसल नुकसान की स्थिति में मुआवजा वितरण अधिक पारदर्शी होगा।  Farmer ID Registration 2026

Farmer ID Registration 2026 का उद्देश्य

एग्रीस्टैंक फार्मर आईडी का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं तक किसानों की पहुंच को आसान बनाते हुए किसान केंद्रित लाभप्रदान करना है। बैंक ऋण, पीएम किसान सम्मान निधि, क्षतिपूर्ति, खाद व बीज के अलावा कृषि अनुदान आधारित योजनाओं का लाभ आदि एग्री स्टैक फार्मर आईडी के माध्यम से दिया जाएगा

योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय पर भी जाकर देख सकते हैं।

योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।

Farmer ID Registration 2026 – किसान पहचान पत्र पंजीकरण 2026

 विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू हैकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
योजना के पात्रजिन किसानों के नाम पर खेती की जमीन है
योजना का नाम
AGRI STACK
योजना का लाभसम्पूर्ण BHARAT में
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि2025 से
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथिअभी तक जारी नहीं की है
आवेदन का प्रकारआनलाईन
विभाग की आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 2025 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि : अभी तक जारी नहीं

योजना के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
  • बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा

  • कोई आयु सीमा तय नहीं

आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना 

  • आवेदक का आधार Card।
  • भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी)
  • मोबाइल नंबर
  • Family ID।

योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते  

  • जिन किसानों के नाम पर खेती की जमीन है।
  • भारत का नागरिक हो।

योजना का लाभ केसे ले 

Farmer ID Registration 2026 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व फॉर्म भरे।

एग्री स्टैक आईडी के लिए किसान इस तरह कर सकेंगे सेल्फ रजिस्ट्रेशन एग्री स्टैक फार्मर आईडी जनरेट करने के लिए किसान को सबसे पहले राज्य फार्मर रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन करना होगा। जिसमें डेस बोर्ड पर किसान को अपना अकाउंट बनाना है। इसके उपरांत ई-केवाईसी सत्यापन की प्रक्रिया होगी। किसान को लॉगिन करके अपलोड करनी है। जिसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी वेरिफाई होने उपरांत अपनी जमीन संबंधी डिटेल किसान की आईडी बन जाएगी।

आपके आवेदन की वेरिफिकेशन की जाएगी उसके बाद सही पाए जाने पर आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

State Wise Farmer ID Registration पोर्टल

नोट: जिन राज्यों में पोर्टल लॉंच नहीं हुआ हैं। उन राज्यो के नाम इस लिस्ट में नहीं है।लॉंच होने के बाद जोड़ दिए जाएँगे।
State NameApplication Portal
Andhra PradeshClick Here
AssamClick Here
BiharClick Here
ChhattisgarhClick Here
GujaratClick Here
HaryanaClick Here
JharkhandClick Here
KeralaClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
Tamil NaduClick Here
TelanganaClick Here
West BengalClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button