LIC Bima Sakhi Yojana – एलआईसी बीमा सखी योजना
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 – Notification Released
LIC बीमा सखी योजना की शुरुआत देश के माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा राज्य की पानीपत जिले से शुरू की गई। केंद्र सरकार व विभिन्न राज्यों की सरकारें समय समय पर महिलाओं के उत्थान व उनके सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू करती है।
इस योजना भी केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार आर्थिक मदद के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्र में भी महिलाएं अपने कौशल को प्रदर्शित करवा सके। भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ मिलकर इस योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹7000 की आर्थिक सहायता बीमा सखी के रूप में दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रह रही महिलाओं को स्वरोजगार देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है। बीमा सखी योजना के तहत सभी बीमा सखियों को बीमा व बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, LIC बीमा सखी को प्रशिक्षण के उपरांत ही नियुक्ति दी जाएगी। आने वाले समय में यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद देगी जिससे महिलाएं भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगी। LIC Bima Sakhi Yojana
इसका आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। योजना संबंधी अन्य जानकारी आपको इस लेख में नीचे विस्तार पूर्वक उपलब्ध करवाई गई है।
एलआईसी बीमा सखी योजना 2025 का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रह रही महिलाओं को स्वरोजगार देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है।
- एलआईसी की बीमा सखी (एमसीए योजना) एक वजीफा योजना है।
- यह योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए है।
- इस योजना की वजीफा अवधि 3 वर्ष है।
एलआईसी बीमा सखी योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 – एलआईसी बीमा सखी योजना 2025
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | एलआईसी की बीमा सखी भर्ती |
योजना के पात्र | केवल महिला |
योजना का नाम | एलआईसी बीमा सखी |
न्यूनतम योग्यता | 10वीं कक्षा उत्तीर्ण। |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण भारत में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | 09 दिसम्बर 2024 से |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | अभी तय नहीं |
आवेदन का प्रकार | आनलाईन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | licindia.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 09.12.2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : अभी तय नहीं
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग की महिलाओ के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
- आवेदक की नयुन्तम उम्र : 18 Years
- आवेदक की मैक्सिमम उम्र : 70 Years
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- आवेदक का आधार Card।
- Educational Certificates.
- बैंक खाते की कॉपी।
- मूल निवास पत्र।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते
- आवेदक की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक किसी प्रकार के फुल टाइम रोजगार में नियोजित ना हो।
- आवेदक महिला की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
- परिवार में सरकारी नौकरी में ना लगा हो।
- महिला के पास भारतीय नागरिकता होना जरूरी है।
- महिला किसी सरकारी विभाग में कार्यरत ना हो।
- इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेफरेंस दी जाएगी।
- महिला पहले से एलआईसी एजेंट ना हो।
- आवेदक महिला का पति पहले से LIC का एजेंट या कर्मचारी ना हो।
- रिश्तेदारों में निम्नलिखित पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे, चाहे आश्रित हों या नहीं।
- महिला को मोबाइल व कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
योजना का लाभ
एलआईसी बीमा सखी योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
- आवेदक आवेदन के समय मांगे गये सभी विवरण ध्यान से भरे।
- आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
Apply ONLINE फॉर्म | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |