Meri Fasal Mera Byora Registration
Meri Fasal Mera Byora Registration – KHARIF Crops 2025 Registration
Short Information :- Meri Fasal Mera Byora Registration : AGRICULTURE DEPARTMENT HARYANA invited online applications for Registration of Crops for selling in Government Mandi. This portal is now open , register on this Portal to take advantage of the all schemes. The last date for Meri Fasal Mera Byora Registration 2025 – For KHARIF & जायद Season applications is Update Soon. From the sowing of crops to the sale of crops in the mandi, the portal will also help. The detailed notification for Meri Fasal Mera Byora Registration is released by AGRICULTURE DEPARTMENT HARYANA. Meri Fasal Mera Byora Registration
संक्षिप्त जानकारी :- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण : कृषि विभाग हरियाणा ने सरकारी मंडी में बेचने के लिए फसलों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पोर्टल अब खुला है, सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण करें। खरीफ और जायद सीजन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण 2025 की अंतिम तिथि जल्द ही अपडेट की जाएगी। फसलों की बुवाई से लेकर मंडी में फसलों की बिक्री तक में भी पोर्टल मदद करेगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण के लिए विस्तृत अधिसूचना कृषि विभाग हरियाणा द्वारा जारी की गई है।
Meri Fasal Mera Byora Registration
It is mandatory to get the crops registered for selling them at the Minimum Support Price (MSP). Those farmers who could not get their crops registered due to any reason, they can register on #Meri_Fasal_Mera_Byora portal.
Full information related to Meri Fasal Mera Byora Registration is available on the https://sarkarigovtyojana.com/ Candidate also know about eligibility, required documents and other information in this article. Meri Fasal Mera Byora Registration
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने के लिए उसका पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। जो किसान किसी कारणवश अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं, वे #Meri_Fasal_Mera_Byora पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
Meri Fasal Mera Byora पंजीकरण से संबंधित पूरी जानकारी https://sarkarigovtyojana.com/ पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इस लेख में पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी के बारे में भी जान सकते हैं। Meri Fasal Mera Byora पंजीकरण कैसे करे
Important Dates // महत्वपूर्ण तिथियाँ
- Application Start Date : …………………….
- Application Last Date for New MFMB Crop Registration : ………………….
- Verification of Crop Show Online : …………..
- Ekshatipurti Portal Registration Start: ……….
Documents Required // आवश्यक दस्तावेज़
- Mobile No. // परिवार पहचान पत्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर.
- Parivar Pehchan Patra (PPP) // परिवार पहचान पत्र
- Bank Passbook // बैंक पासबुक
- Land Holding Certificate // (फरद/जमाबन्दी)
इन दस्तावेजों की जरूरत
- आवेदक का आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर जरूरी है।
- निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र
- जमीन संबंधित दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर
These are the advantages of the portal
If there is damage to the crop in any natural calamity, then compensation will be available easily. Because the government will have the full details of that farmer already recorded.
Subsidy on equipment will also be easily available.
NOTE : योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। पोर्टल पर पंजीकरण के लिए किसान वेबसाइट पर लाग इन करें। पोर्टल से फसलों की बुआई से लेकर मंडियों में फसल की बिक्री में भी सहायता मिलेगी।
पोर्टल के ये हैं फायदे
- किसी प्राकृतिक आपदा में फसल को नुकसान होगा तो आसानी से मुआवजा मिलेगा। क्योंकि सरकार के पास उस किसान का पूरा ब्यौरा पहले से दर्ज होगा।
- उपकरणों पर सब्सिडी भी आसानी से मिल जाएगी।
- कृषि से संबंधित जानकारिया समय पर मिलेंगी।
- बीज सब्सिडी और कृषि लोन लेने में भी आसानी रहेगी।
- फसल की बीजाई कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी मिलेगी।
How to Apply // आवेदन करने का तरीका
- मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के किसान अनुभाग में क्लिक करें।
- इसके बाद किसान पंजीकरण कालम में जाएं।
- यहां पर फॅमिली id, OTP और कैप्चा भरकर लाग इन करें।
- यहां जो-जो ब्यौरा मांगा जाएगा उसे भरकर सेव कर दें।
- जमीन और मंडी की जानकारी भरने के बाद आखिर में फॉर्म का प्रिंट जरुरु ले।
Important Link | |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |