PM Internship Scheme 2025
PM Internship Scheme 2025 – Notification Released
PM Internship Scheme 2025 : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत 2024-25 के बजट में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई। मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स केंद्र सरकार के इस विभाग के द्वारा इस स्कीम को संचालित किया गया है। स्कीम का उद्देश्य भारत के एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में आने वाले 5 साल में इंटर्नशिप यानी प्रशिक्षण करवाना है। केवल बेरोजगार युवा को इस स्कीम का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम की सहायता से युवा 12 महीने में जीवन में बिजनेस, रोजगार के मौके आदि जानकारी पा सकेगा।
शुरू-2 में स्कीम के लिए केवल 1.25 लाख बच्चों को ही प्रशिक्षण के लिए मौका दिया जाएगा। किन-किन कंपनियों में युवा कौशल प्रशिक्षण ले सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत केंद्र सरकार ने दशहरा 2024 पर की थी। अब विभाग के द्वारा स्कीम की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई है।
युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण के साथ मानदेय भी दिया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा हर महीने प्रशिक्षण लेने वाले युवा को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से ₹5000 की प्रति महीना आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इसके साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आप कंपनी में प्रशिक्षण के लिए चयनित हो जाते हैं तो आपको अलग से ₹6000 केवल एक बार शुरू शुरू में दिए जाएंगे। यह ₹6000 युवा को आकस्मिक खर्चों के लिए एकमुश्त अनुदान के रूप में दिया जाएगा। पहले बैच में केवल 125000 युवा ही इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। PM Internship Scheme 2025
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी राज्य के हर एक बेरोजगार युवा को प्रशिक्षण देना है जिस से युवा बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप यानी प्रशिक्षण लेकर कंपनी में कार्य करने के मूल्य, आदर्श व कार्य प्रणाली जान सके। सरकार के द्वारा आवेदक को आवेदन करने पर प्रशिक्षण के साथ साथ मानदेय भी दिया जाता है।
पीएम इंटर्नशिप योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
PM Internship Scheme 2025 – पीएम इंटर्नशिप योजना 2025
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स |
योजना के पात्र | बेरोजगार युबा |
योजना का नाम | PM Internship स्कीम |
कुल कितने युवाओ को लाभ मिलेगा | 1.20 Lakh |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण भारत में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | 12.10.2025 से |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31.03.2025 |
आवेदन का प्रकार | आनलाईन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | pminternship.mca.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 12.10.2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 31 March 2025
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
- आवेदक की नयुन्तम उम्र : 21 Years
- आवेदक की मैक्सिमम उम्र : 24 Years
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- आवेदक का आधार Card।
- 10th, 12th & Other Educational Certificates.
- बैंक खाते की कॉपी।
- Haryana Residence Certificate/मूल निवास पत्र।
- घर के हाल ही के फोटो।
योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते
- आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक किसी प्रकार के फुल टाइम रोजगार में नियोजित ना हो।
- अप्लाई करने वाला कहीं पर रेगुलर पढ़ाई भी ना करता हो।
- परिवार की सालाना आय ₹800000 से कम होने पर ही युवा स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना लगा हो।
- जिन युवाओं ने स्नातक जैसे आईआईटी आईआईएम और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आदि में अपनी स्नातक पास की है वह आवेदन के लिए पात्र है।
- जो युवा प्रोफेशनल और एडवांस शैक्षणिक योग्यता जैसे CA, PHD, MBA या अन्य कोई मास्टर डिग्री कर रखी हो वह भी इस स्कीम के लिए पात्र नहीं है।
- केवल वही उम्मीदवार योजना के लिए योग्य है जिन्होंने 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निकल, डिप्लोमा या कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
योजना का लाभ केसे ले और अन्य सुविधा
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
- आवेदक आवेदन के समय मांगे गये सभी विवरण ध्यान से भरे।
- खुद का बैंक खाता की जानकारी डाले।
- आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
Important Links | |||||
Apply ऑनलाइन फॉर्म | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |