PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA
PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA – Notification Released
PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA : केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के लिए घर उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल 2016 को की। इस योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य लक्ष्य 2019 तक 5 करोड़ परिवारों को उनका खुद का घर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतर्गत अब तक ढाई करोड़ लोगों को घर दिए जा चुके हैं। केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्यों में इस योजना को चलाया गया है।
केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य उन गरीब परिवारों के उत्थान के लिए है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। मूलभूत जीवन में कपड़ा, रोटी और मकान की आवश्यकता पूरी करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को चलाया जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष बजट में अलग से इस योजना का उल्लेख किया जाता है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू होने के बाद इसका सार्थक प्रभाव ग्रामीण इलाकों में दिखने लगा है जिससे भूमिहीन को जमीन व घर मिलना आसान हुआ है। लोगों की गरीबी उनके जीवन जीने का तरीका और ग्रामीण इलाके का आर्थिक उत्थान इस योजना से हो पाया है।। PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी राज्य के हर एक उस गरीब को आवास उपलब्ध करवाना है जिसके पास खुद का आवास नहीं है या लचर हालत में है। सरकार के द्वारा महिला आवेदक को आवेदन करने पर परेफरेंस दी जाती है, योजना पात्रता संबंधी जानकारी नीचे भी दी गई हैं। इस योजना के लिए पात्र आवेदक को एक लाख 20 हजार रुपए की साहयता दी जाती है।
प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।
योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।
PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA – प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना
विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है | हाउसिंग फॉर आल विभाग, भारत सरकार |
योजना के पात्र | 1.20 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार |
योजना का नाम | PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA |
योजना का लाभ | सम्पूर्ण भारत में |
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि | 26.01.2025 से |
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि | अभी तक जारी नहीं की है |
आवेदन का प्रकार | आनलाईन |
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 26 January 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : अभी तक जारी नहीं
योजना के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
- बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा
- कोई आयु सीमा नहीं।
आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना
- आवेदक का आधार Card।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- बैंक खाते की कॉपी जिसने आवेदन किया है ।
- महिला आवेदक को विरयता दी जाएगी ।
- मनरेगा जॉब कार्ड ।
- घर के हाल ही के फोटो।
- मूल निवास पत्र।
योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते
- परिवार का कोई भी सदस्य 15000 रुपए से ज्यादा ना कमाता हो ।
- परिवार में खेती का कोई भी तीन या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
- आयकर दाता ना हो।
- 2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि ना हो ।
- 5 एकड़ से ज्यादा गेर सिंचित भूमि ना हो।
- कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी ना करता हो।
योजना का लाभ केसे ले
PRADHAN MANTRI GRAMIN AWAS YOJANA के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व सर्वे फॉर्म में अपना आधार कार्ड no. दर्ज करे।
- rd आधार फेस एप्प से अपने आप के चेहरे को सत्यापित करे
- अपने और अपने परिवार के सभी मेंबर्स की जानकारी भरे|
- खुद का बैंक खाता की जानकारी डाले|
- आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।
ध्यान दे : सरकार केवल के सर्वे फॉर्म भरवा रही है, विभाग की वेरिफिकेशन के बाद सही पाए जाने पर लाभ दिया जाएगा ।
Important Links | |||||
Apply ऑनलाइन सर्वे फॉर्म | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official Website | Click Here |