Central Government YojanaHaryana Government YojanaState Wise Government YojanaUncategorized

EShram Gig Worker Registration

EShram Gig Worker Registration 2025 – Notification Released

 

EShram Gig Worker Registration : श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार लगातार असंगठित मजदूर लोगों की जिंदगी में बदलाव और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास लगातार करती रहती है। सरकार लगातार उनकी सामाजिक सुरक्षा, उनकी वेलफेयर स्कीम और उनकी खुद की सुरक्षा के लिए सरकार ने अब गिग व प्लैटफॉर्म वर्कर (Gig and platform workers) के लिए ई-श्रम पोर्टल [E-Shram Portal] पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। सरकार इससे पहले ई-श्रम पोर्टल पर 2021 में विस्थापित और असंगठित मजदूरों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर देकर लगातार उनकी मदद कर रही है। सरकार का मकसद ऐसे सभी मजदूरों को जरूरत पड़ने पर विभिन्न प्रकार के स्कीमों का फायदा एक ही जगह दिया जा सके। इसके लिए विभाग की तरफ से पोर्टल की शुरुआत हुई है जहां पर सभी मजदूरों का डाटा संग्रहित किया जा रहा है।

अब हरियाणा सरकार के द्वारा भी हरियाणा के गिग व प्लैटफॉर्म वर्कर के लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। इस पोर्टल पर हरियाणा का कोई भी स्थाई निवासी जो ऊपर संबंधित व्यवसाय व कार्य से संबंध रखता है वह अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है। पोर्टल को 10 अप्रैल 2025 को हरियाणा सरकार के द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिया गया है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 17 अप्रैल 2025 सांय 5:00 तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया है। संबंधित कार्य करने वाला कोई भी श्रमिक अब ई-श्रम पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन श्रमिक को कैसे करना है इसकी जानकारी इस लेख में नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है। EShram Gig Worker Registration

E-श्रम गिग वर्कर पंजीकरण योजना का उद्देश्य

सरकार का मकसद इन सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। 18 से 59 वर्ष का श्रमिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इन सभी श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹200000 का और प्रधानमंत्री जन आयुष्मान आरोग्य योजना  के अंतर्गत ₹500000 तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ कोई अनहोनी होने पर सरकार देने का काम करेगी।

E Shram Gig Worker योजना की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर देख सकते हैं।

योजना संबंधी अन्य जानकारियां जैसे योजना की योग्यता, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया आदि नीचे दी गई है। अगर आपको लेख में दी गई जानकारी अच्छा लगे तो इसे आप अपने दोस्तों सहपाठियों व जरूरतमंद परिवार को जरुर शेयर करें।

EShram Gig Worker Registration – E-श्रम गिग वर्कर पंजीकरण

 विभाग का नाम जिसके अंतर्गत योजना चालू है

Ministry of Labour & Employment, Government of India

योजना के पात्रGig & Platform Worker
योजना का लाभसम्पूर्ण हरियाणा और भारत में
योजना आवेदन प्रारंभ तिथि10 अप्रैल 2025 
योजना आवेदन करने की अंतिम तिथि17 अप्रैल 2025 साय 5 बजे तक 
आवेदन का प्रकारआनलाईन
विभाग की आधिकारिक वेबसाइटlabour.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि : 10 अप्रैल 2025 
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अप्रैल 2025 05:00 p.m.

योजना के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं (रुपए में)
  • बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / एससी / पीएच / महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
  • फॉर्म भरने की कोई फीस नहीं है।

आयु सीमा

  •  18 से 59 वर्ष का श्रमिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

आवश्यक दस्तावेज़ व योजना से जुडी सुचना 

  • आवेदक का आधार Card।
  • बैंक खाते की कॉपी।
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल no.
  • खुद का पर्सनल मोबाइल no.

योजना की पात्रता // अपात्र शर्ते  

  • 18 से 59 वर्ष तक का कोई भी ऐप बेस्ड कैब ड्राइवर, यात्रा या होटल इंडस्ट्री से जुड़े कर्मचारी, लॉजिस्टिक्स सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, व्यावसायिक सेवा प्रदान करने वाले श्रमिक, खाद्य और किरयाना डिलीवरी सेवाएं देने वाले श्रमिक।
  • इसमें स्विगी, ज़ोमैटो, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफ़ॉर्म के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, ऑटो ड्राइवर आदि शामिल हैं।

योजना का लाभ 

E-Shram Gig Worker Registration आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं व फॉर्म भरे।
  • अपना आधार से जुड़ा फोन नंबर डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • पहले से भरी गई जानकारी की समीक्षा करें, आवश्यक फ़ील्ड में अपना पता, शिक्षा, नामांकित व्यक्ति का विवरण और बैंक विवरण भरे।
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करे, आखिर मे रसीद का प्रिंटआउट जरुर लें।

Important Links

Apply ऑनलाइन फॉर्म Click Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

 

Follow SarkarigovtYojana.com On

Join Our Whatsapp GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join Our Facebook GroupClick Here
Subscribe Youtube ChannelClick Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button